(1) राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार मंदिर श्री आनन्दकृष्ण बिहारी जी, चांदनी चौक, जयपुर
मंदिर श्री आनन्दकृष्ण बिहारी, चांदनी चौक, जयपुर का निर्माण महाराजा सवाई प्रताप सिंह जी के राज्यकाल में मांजी भटियाणी जी द्वारा संवत 1854 में करवाया गया था। मंदिर में श्री राधाकृष्ण जी की भव्य एवं आदमकद की मूर्तियां विराजमान है। मंदिर में सेवापूजा पद्वति वल्लभकुल सम्प्रदाय के अनुसार की जाती है। मंदिर का भव्य भवन जंतर मंतर के बराबर पष्चिम दिषा में स्थित है। इसकी सेवापूजा की व्यवस्था देवस्थान विभाग द्वारा नियुक्त राज्य कर्मचारियों द्वारा की जाती है। मंदिर के सामने दक्षिण दिषा मांजी भटियाणजी, आनन्द कंवर जी द्वारा निर्मित आनन्देष्वर जी महादेव का मंदिर है जिसका निर्माण काल भी संवत 1854 है। |