(13) राजकीय आत्म निर्भर श्रेणी मंदिर श्री भीमपरमेष्वर जी,चॉदपोल बाहर, उदयपुर

(राजस्थान राजपत्र दिनांक 25 जून 1981 के पृष्ट संख्या 7 पर क्रम संख्या 14 पर दर्ज)

मेवाड राज्य के शासक शैव सम्प्रदाय के अनुयायी थे, स्थानीय नागरिको द्वारा अवगत कराया कि मंदिर का निर्माण 17 वी शताब्दी में तत्कालीन शासको द्वारा कराया गया था। मंदिर में 1/2 मीटर व्यास का पाषाण का षिवलिंग एवं नंदी स्थापित है। इसके अतिरिक्त मंदिर में पार्वती जी, गणेष जी की प्रतिमाये स्थापित है।