जिला - कोटा

(29) राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी मन्दिर श्री फूल बिहारी जी पाटनपोल कोटा

मन्दिर श्री फूल बिहारी जी पाटनपोल कोटा राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी का मन्दिर है। इस मन्दिर का निर्माण कोटा महाराव रामसिंह द्वितीय द्वारा सन् 1827-1865 में अपनी महारानी फूल कंवर बाई की प्रेरणा से करवाया गया था । मन्दिर मूर्ति की स्थापना सन् 1784 ईस्वी में वैशाख शुक्ल षष्ठी सोमवार को हुई। श्री फूल बिहारी जी महाराज कमल चौकी पर मुख्य प्रतिमा आराध्य श्री फूल बिहारी जी (बाल स्वरुप) एवं स्वामिनी जी अष्ट धातु विराजमान है, अन्य मूर्ति श्री मथुराधीशजी श्याम पाषाण, शालिग्राम एवं लड्डू गोपाल विराजमान है । मुख्य मूर्ति की सेवा पूजा पुष्टिमार्गीय वल्लभकुल सम्प्रदाय के अनुसार की जाती है। मन्दिर पर विशेष उत्सव दीपावली, अन्नकूट, कार्तिक पूर्णिमा, प्रमोदनी एकादशी, श्रावण मास उत्सव, फाल्गुन मास उत्सव, फूल डोल, पोष मास उत्सव, कृष्ण जन्माष्टमी आदि तिथिनुसार आयोजित किये जाते है। विशेष उत्सव श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर हजारों श्रृद्धालु दर्शन करने आते है।