(36) राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी मंदिर श्री गणेश जी, रातानाडा, जोधपुर

संक्षिप्त इतिहास:- यह मंदिर जोधपुर का प्राचीन एवं आध्यात्मिक स्थल के रूप में अपनी अलग पहचान रखता हैं, यह मंदिर रातानाडा में उम्मेद पैलेस के पष्चिम में स्थित भाखरी पर अवस्थित हैं जिसका निर्माण लगभग विक्रम सवत् 1515 में होना बताया जाता हैं, मंदिर मे मुख्य प्रमिा स्वंय भू गणेष जी की हैं। इनके साथ में रिद्वि सिद्वि की प्रतिमायें बाद मे प्रस्थापित की गई। शुभ अवसरों पर प्रथम निमंत्रित भगवान गणेष के इस मंदिर मे प्रत्येक बुधवार को श्रृद्वालुओ की भीड रहती हैं प्रत्येक अधिवर्ष में भोगीषैल परिक्रमा यही से शुरू होकर वापस यही पर समाप्त होती हैं। यहां की सेवा पूजा साकल द्विपीय सेवगो द्वारा की जाती हैं।