जिला- बांसवाड़ा
(44) राजकीय आत्मनिर्भर मंदिर श्री घोटिया आंबा, बारीगामा
|
यह देवस्थान विभाग के राजकीय आत्म निर्भर श्रेणी मंदिर श्री घोटिया आम्बा तहसील बागीदौरा जिला बॉसवाड़ा राजस्थान क्षेत्र में स्थित है। यह बहुत प्राचीन मंदिर है। यह मंदिर जगंल में स्थित है। इस मंदिर में प्राचीन शिवलिंग, मॉ पार्वतीजी, गणेशजी, द्रोपदी, सहदेव, नकुल, अर्जुन, भीम, युधिष्ठिर, मॉमाकुंती, श्री विष्णु व श्री कृष्ण भगवान की मूर्ति स्थापित है, मंदिर के गर्भ गृह के बाहर नंदीगण जी विराजमान है। स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जाता है कि यह मंदिर पाण्डवों द्वारा निर्मित कराया गया है यहॅा पाण्डवों ने अपने अज्ञातवास के समय कुछ समय व्यतीत किया था, यही पर पाण्डवों ने श्री कृष्ण की सहायता से 88 हजार ऋषियों को भोजन करवाया था, इन्द्र्र द्वारा प्रदत आम की गुठली को यहां रोपा था। उस स्थान पर आज भी आम का पेड है। जिसके नाम से स्थानीय बोली में आम्बा(आम) एवं घोटि(गुटलि) के नाम से मंदिर का नाम घोटिया आम्बा नाम से प्रसिद्ध हुआ। यहां पर पाण्डवों के पांच कुंड बने हुए है। यहां पर स्थानीय व श्रद्धालुओं द्वारा स्थित कुण्डों में नहाकर अपने पाप से दोष से मुक्त होते है। यहां चैत्र माह के नवरात्र में मेले का आयोजन होता है जिसमें बाहर से काफी मात्रा में श्रद्धालु आते है। मंदिर में प्रति वर्ष शिवरात्री को श्रृद्धालुओं की भीड़ रहती है जिसमें मंदिर को सजाकर स्थानीय लोगों के साथ मिल कर इस पर्व को मनाया जाता है। साथ ही सावन माह में सहस्त्रधारा/ जलाभिषेक हेतु श्रृद्धालुओं की आवाजाही रहती है, एवं मंदिर में होली, दीपावली, हिन्दू त्यौहारों में आस-पास के स्थानीय लोगों की भीड़ रहती है। |