(12) राजकीय आत्म निर्भर श्रेणी मंदिर श्री जगत शिरोमणी, उदयपुर
राजस्थान राजपत्र दिनांक 25 जून 1981 के पृष्ट संख्या 7 पर क्रम संख्या 4 पर दर्ज)
सिटीसिटी पैलेस के मुख्य द्वार बडी पोल के बाहर स्थित जगत शिरोमणी मन्दिर मेवाड के महाराणा स्वरूप सिंह ने अपनी रानी 1861-1942 बाघेली जी के लिए इस्वी 1846 में मन्दिर का निर्माण करवाया। मन्दिर के अन्दर भगवान कृष्ण और राधा जी की प्रतिमा स्थापित की गई है। इस मन्दिर में पुजा पाठ पुष्ठिमार्गीय वैष्ण परम्परा से होता हैं |