(11) राजकीय आत्म निर्भर श्रेणी मंदिर श्री जगन्नाथ राय जी(जगदीश मंदिर), उदयपुर
राजस्थान राजपत्र दिनांक 25 जून 1981 के पृष्ट संख्या 7 पर क्रम संख्या 8 पर दर्ज
श्री ठाकुर जी श्री जगन्नाथराय जी (जगदीश मंदिर) उदयपुर मे विराजमान भगवान श्री विष्णु के भगवद विग्रह का नाम है। यह मंदिर जगदीश चौक उदयपुर मे स्थित होकर उदयपुर संभाग का प्रख्यात मंदिर है। इसका निर्माण कार्य मेवाड के महाराणा श्री जगत सिंह जी प्रथम ने वि.स.1684 मे प्रारंभ किया एंव 1709 द्वितीय वैशाख शुक्ल 15 पूर्णिमा गुरूवार को संपूर्ण प्रतिष्ठा की गई। यह मंदिर करीब 400 वर्ष पुराना है। मंदिर में श्री विष्णु (श्री जगन्नाथराय जी) ,श्री गिरधर गोपाल (श्री कृष्ण) श्री महालक्ष्मी जी देवी के मुख्य श्री विग्रह गर्भगृह मे विराजमान है। मंदिर के ठीक सामने श्री गरूड जी की सप्त धातु का श्री विग्रह है एंव चारो कोणो मे चार मंदिर श्री गौरी शंकर शिवजी, श्री विनायक भगवान ( गणेश जी ), श्री सूर्यनारायण एंव श्री भवानी माता का मंदिर स्थित है। |