(33) राजकीय आत्म निर्भर श्रेणी मंदिर श्री कुंजबिहारी जी

संक्षिप्त इतिहास:- जोधपुर के परकोटे में कटला बाजार में स्थित इस मंदिर का निर्माण विजय सिंह जी की पडदायत (उप पत्नी)गुलाब राय ने अपने पुत्र शेर सिंह की याद मे करवाया। भगवान कृष्ण के इस भव्य मंदिर की प्रतिष्ठा संवत 1847 ज्येष्ठ वदी 9 सोमवार को करवाई गई। मंदिर के गर्भगृह की दीवारो पर नाथद्वारा चित्रषैली के अनूठे कलात्मक भित्ति चित्र है। इस मंदिर का विषाल षिखर एवं तोरण द्वार स्थापत्य कला के उत्कृष्टतम नमूने है। तोरणद्वार एक ही षिलाखंड को तराष कर बनाया गया है। मंदिर के मुख्य द्वार पर दो विषाल हाथीयों की प्रतिमाए श्रद्वालुओ का स्वागत करती प्रतीत होती है  ।