जिला - भीलवाड़ा
(26) राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार मंदिर श्री लक्ष्मी नारायण जी तहसील-आसीन्द, जिला-भीलवाड़ा।
यह मंदिर भीलवाड़ा जिले के आसीन्द कस्बे में स्थित एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल है। यह एक अत्यन्त प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर होने के साथ-साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केन्द्र है। प्रचलित किवदंती के अनुसार मंदिर का निर्माण आसीन्द राव साहब श्री पुलेसिंह ने संवत 1730 के लगभग कराया था। इस मंदिर का ग्रभ ग्रह शिखरबंद एवं काफी विषाल हैं सामान सभा मण्डप प्राचीन शैली का बना हुआ है मंदिर में पत्थरों के खम्बे कलात्मक है। यह यहां का बड़ा मंदिर कहलाता है। मंदिर की वैष्णव सम्प्रदाय के अनुसार सेवा-पुजा की जाती है। इस मंदिर का जन्मोत्सव (पाटोत्सव) आषाढ सुदी नवमी को धूमधाम से मनाया जाता है, अन्य परम्परागत उत्सव जिनमें जन्माष्टमी, जलझूलनी एकादशी, फूलडोल अन्नकूट आदि में भी श्रद्धालु भाग लेते है। |