जिला - बीकानेर

(38) राजकीय आत्मनिर्भर मन्दिर श्री लक्ष्मीनाथ जी बीकानेर

बीकानेर शहर के परकोटे में लक्ष्मीनाथ जी की घाटी, बडा बाजार में यह मंदिर स्थित है । बीकानेर शहर के संस्थापक राव बीकाजी ने बीकानेर शहर की स्थापना के पश्चात इसी मंदिर के ठीक सामने सर्वप्रथम गणेश जी मंदिर की स्थापना की इसके बाद इस लक्ष्मीनाथ जी मंदिर की स्थापना हुई । निज मंदिर में भगवान विष्णु व लक्ष्मी जी की काले पाषाण की मूर्ति स्थापित है । निज मंदिर के आगे का बरामदा गुम्बदनुमा बना हुआ है । मंदिर के दायीं ओर श्री नीलकंठ महादेव जी व श्री बद्रीनारायण जी तथा बायी ओर श्री संतोषी माताजी , श्री रूपचतुर्भुज जी , श्री करणी महाविद्या माताजी , श्री सूर्य नारायण जी , श्री तुलसी माताजी के मंदिर स्थापित है ।ं इस मंदिर के ठीक सामने हनुमान जी का मंदिर तथा श्री  गणेश मंदिर परिसर है जिसमें श्री गणेश,ं श्री राजराजेश्वरी माता जी , श्री सूर्य नारायण जी, श्री चामुण्डा माता जी, श्री भौमिया जी के मंदिर स्थापित है । मंदिर परिसर में खुली भूमि में परम्परानुसार माघ शुदी सप्तमी को श्री सूर्यनारायण भगवान की विशेष पूजा-अर्चना व हवन कार्यक्रम आदि शाकद्विपीय बाह्मण समाज द्वारा प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है । इस मंदिर में विभिन्न उत्सव मनाये जाते है यथा - बीकानेर स्थापना दिवस अक्षय तृतीया, पाटोत्सव, निर्जला एकादशी, जन्माष्टमी, दीपावली,अन्नकूट,मिगसर थाली,वंसतपंचमी,फागोत्सव  महिलाओ ंके लिए परम्परानुसार ऊभ -छठ, छोटी व बडी तीज तथा वैष्णवोत्सव (विष्णु भगवान से संबंधित) आदि विशेषरूप से मनाये जाते है। मंदिर में प्रति दिन लगभग 200 तथा उत्सव में 500 से अधिक श्रद्वालूओं का आवागमन रहता है।