जिला - चुरू
(41) राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार मन्दिर श्री लक्ष्मीनाथ जी तहसील राजगढ जिला चुरू
राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार मंदिर श्री लक्ष्मीनाथ जी जिला चूरू में तहसील राजगढ में फतेहपुरिया मोहल्ला घण्टाघर के पास स्थित है। इस मंदिर का निर्माण संवत् 1826 में सेठ श्री चेनीराम फतेहपुरिया द्वारा करवाया गया था। उस समय बीकानेर के शासक महाराजा सूरतसिंह जी थे। यह राजगढ के लोगों के आस्था का प्रमुख केन्द्र है। इस मंदिर के गर्भगृह में भगवान लक्ष्मीनाथ जी की काले पाषाण की मूर्ति स्थापित है। साथ ही मन्दिर परिसर में ही शिव परिवार, दुर्गा माता, हनुमानजी एवं राम दरवार के मन्दिर है। मंदिर के मध्य में विस्तृत प्रागंण है। मंदिर में पूजा का कार्य वंशानुगत पुजारी द्वारा किया जाता है। इस मन्दिर में प्रतिवर्ष जन्माष्टमी, निर्जला एकादशी का पर्व मनाया जाता है । |