(19) राजकीय आत्म निर्भर श्रेणी मंदिर श्री मगंलेष्वर जी, गुरजनिया (मातृकुण्डिया) जिला-चितौड़गढ़

(राजस्थान राजपत्र दिनांक 25 जून 1981 के जिला चितौडगढ की राजकीय आत्मनिर्भर श्रेणी  मन्दिरो की सूची के पृष्ट संख्या 09 पर क्रम संख्या 02 पर दर्ज)

स्थानीय ग्रामवासीयों के कथानकों के अनुसार मंदिर का निर्माण तत्कालीन मेवाड शासकों द्वारा किया जाना बताया, उक्त मंदिर ग्राम मातृकुण्डिया में स्थित होकर मेवाड के हरिद्वार के रुप में प्रसिद्ध है। मंदिर में स्वयंभू षिवलिंग स्थापित है इसके अतिरिक्त मंदिर में सतीमाता एवं गणेष जी की प्रतिमा स्थापित है। मंदिर में प्रतिवर्ष वैशाखी पूर्णिमा पर विशाल मेंले का आयोजन होता है।