जिला- अलवर
(7) राजकीय आत्मनिर्भर श्रैणी मंदिर श्री मथुराधीश जी,हजारी मौहल्ला, अलवर
मंदिर परिचय एवं संक्षिप्त इतिहासः- मंदिर श्री मथुराधीशजी हजारी मौहल्ला, अलवर में स्थित है। यह मंदिर वल्लभकुल संप्रदाय का है। मंदिर का निर्माण माँ जी साहिबा राठौड श्रृंगार कुवंरी राठोड ने विक्रम संवत् 1958 में करवाया गया। इसी संवत् में इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई। मंदिर में मुख्य दो प्रतिमायें काले पाषाण की व एक पीतल की मूर्ति है। यह मंदिर अलवर नगर में पुराने कटले के पास, हजारी मौहल्ला, में ठीक आम सडक के किनारे स्थित है। इस मंदिर में पाटोत्सव, जन्माष्टमी, अन्नकूट, होली, शरद पूर्णिमा आदि उत्सव मनाये जाते है। मंदिर प्राचीन है एवं हिन्दु धर्म की आस्था का केन्द्र है। |