जिला - बीकानेर

(39) राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार मंदिर श्री नागणेची माता जी बीकानेर

राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार मन्दिर श्री नागणेची माताजी का मंदिर जिला बीकानेर में पवनपुरी, घड़सीसर रोड पर स्थित है। यह मंदिर बीकानेर की जनता का श्रद्धा का महत्वपूर्ण केन्द्र है।  यह राठौड वंश की कुल देवी हैं। राव बीकाजी ने जब बीकानेर की स्थापना के लिए जोधपुर छोड़ा तो वे अपने साथ 14 शाही और पवित्र मूर्तियां लाये थे जिनमें से एक नागणेची जी माताजी की मूर्ति थी। कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण लगभग 16 वीं शताब्दी में राव रायसिंह द्वारा करवाया गया था। इस मंदिर के गर्भगृह में चांदी की नागणेची माताजी की 18 भुजा वाली मूर्ति स्थापित है, गर्भगृह के आगे बरामदा बना हुआ है निज मन्दिर में चारों तरफ खुला चौक (फेरी) बना हुआ है यह संगमरमर से निर्मित है। मन्दिर की सिढ़ियों के पास चामुण्डा माताजी का मन्दिर एवं महादेव जी का मन्दिर भी बना हुआ है । इस मन्दिर में प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्रि एवं आसोज नवरात्रि पर्व मनाया जाता है एवं स्थानीय मेला भी लगता है । मन्दिर में कई  श्रृद्धालूओं का प्रतिदिन दर्शन के लिए आते है। इस मंदिर की व्यवस्था व प्रबंधन देवस्थान विभाग द्वारा किया जाता है। इस मंदिर में पूजा वंशानुगत पुजारियों द्वारा की जाती है।