(15) राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी मंदिर श्री नीमच माताजी, उदयपुर
(राजस्थान राजपत्र दिनांक 25 जून 1981 के पृष्ट संख्या 10 पर क्रम संख्या 41पर दर्ज)
इस तीर्थ नगरी में वैष्णोंदेवी के नाम से प्रसिद्ध नीमच माता का इतिहास भी बड़ा सुप्रसिद्ध है। 12वीं और 13वीं शताब्दी में मेवाड़ रियासत के प्रधानमंत्री रहे नेमीचंद जी ने नीमज माता के मंदिर को बनवाने में अपनी भूमिका निभाई थी। मंदिर के अन्दर पूर्वाभमुखी मुख्य कक्ष जिसका क्षेत्रफल 12 x 15 फिट होकर उसमें माताजी प्रतिमा स्थापित है। उक्त कक्ष के सामनें माताजी के वाहन षेर की प्रतिमा स्थापित है। |