(8) राजकीय आत्मनिर्भर श्रेणी मंदिर श्री रघुनाथजी भटियाणीजी खेतडी, झुंझुनूं

मंदिर परिचय एवं संक्षिप्त इतिहासः- मंदिर श्री रघुनाथजी भटियाणीजी खेतडी, झुंझुनूं में स्थित है। यह मंदिर बल्लभकुल संप्रदाय का है। मंदिर का निर्माण राजा बहादुर बख्तावतसिंह जी की रानीसा भटियाणीजी द्वारा विक्रम संवत् 1885 में करवाया गया। मंदिर में मुख्य रघुनाथजी व जानकी जी की पीतल की प्रतिमा विराजमान है, जिसकी ऊँचाई लगभग 01 फिट है। इस मंदिर में पाटोत्सव, जन्माष्टमी, अन्नकूट, होली, शरद पूर्णिमा  उत्सव मनाये जाते है।