(32) राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार मंदिर श्री राजरणछोडजी
संक्षिप्त इतिहास:- जोधपुर रेलवे स्टेशन के ठीक सामने राजरणछोड मंदिर हैं। इसका निर्माण सम्वत 1962 में महाराजा जसवंत सिंह द्वितीय की पत्नी जाम साहिबा राजकॅंवर ने करवाया था। यहॉ भगवान कृष्ण के रूप राजरणछोड़ की पूर्वमुखी प्रतिमा विराजमान हैं। ऐसा कहा जाता हैं कि मेहरानगढ किले से महारानी रणछोड जी की आरती दर्शन के बाद ही अन्न-जल ग्रहण करती थीं। इस मंदिर की मूर्तियॉ पुजारी सहित महारानी जी के साथ जामनगर से विवाह के समय दहेज मे साथ-साथ आये थे। |