जिला - बीकानेर

(40) राजकीय आत्म निर्भर मन्दिर श्री राजरतनबिहारी जी एवं रसिक शिरोमणी जी बीकानेर

राजकीय आत्मनिर्भर मंदिर श्री राज रतन बिहारी जी एवं रसिक शिरोमणि जी जिला बीकानेर में रतन बिहारी पार्क, के.ई.एम.रोड पर स्थित है । मंदिर श्री राजरतन बिहारी जी का निर्माण महाराजा रत्न सिंह, पटरानी राज कुंवर व उनके पुत्र-पौत्रों द्वारा भगवान श्री कृष्ण भक्ति से प्रेरित होकर विक्रम संवत् 1907 में करवाया गया था। लगभग 170 वर्ष पुराना यह मंदिर भगवान श्री कृष्ण, राधा व रूक्मणी जी को समर्पित है। भारतीय मुगल शैली में इस मंदिर का निर्माण सफेद संगमरमर व लाल पत्थर से किया गया है। मंदिर में संगमरमर से निर्मित खुला प्रागंण है। यह मंदिर वल्लभ मार्गीय पुष्टि संप्रदाय का है।

मंदिर श्री रसिक शिरोमणि का निर्माण महाराजा रत्न सिंह के पुत्र महाराजा सरदारसिंह द्वारा विक्रम संवत् 1927 में करवाया गया था। लगभग 150 वर्ष पुराना यह मंदिर भगवान श्री गोकुलेन्दु, राधा व चंद्रावली जी को समर्पित है। भारतीय मुगल शैली में इस मंदिर का निर्माण सफेद संगमरमर व लाल पत्थर से किया गया है। मंदिर में लाल बलुआ पत्थर से निर्मित खुला प्रागंण है।

इन मंदिरों में प्रतिवर्ष वल्लभाचार्य जयन्ती, आखाजीत, पाटोत्सव, नृसिंह जयन्ति, निर्जला एकादशी, जन्माष्टमी, दशहरा, दीपावली अन्नकूट, होली एवं फागोत्सव के उत्सव मनाये जाते है ।