(3) राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार मंदिर श्री रामचन्द्र जी, सिरहड्योढी बाजार, बड़ी चौपड, जयपुर

मंदिर श्री रामचन्द्र जी, सिरहड्योढी बाजार, जयपुर राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी का मंदिर है। यह मंदिर वैष्णव सम्प्रदाय का है। इस मंदिर का निर्माण जयपुर महाराजा सवाई जगतसिंह जी की महारानी माजी साहिबा चन्द्रावती जी द्वारा सन् 1840 से 1855 के मध्य में करवाया गया था। मंदिर का भव्य भवन एक एकड़ क्षेत्रफल में स्थित है। भवन में नौ चौक है। भवन का अग्रभाग जाली/झरोखो से युक्त जयपुर स्थापत्य कला का उत्कृष्ट नमूना है। मंदिर का सिंहद्वार, गर्भगृह आदि स्थापत्य की दृष्टि से अति उत्कृष्ट भव्य तथा दर्षनीन है।

मंदिर में स्थापना हेतु श्रीकृष्ण भगवान की दर्षनीय एवं बड़ा विग्रह तैयार करवाया गया था। परन्तु मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के समय माजी साहिबा चन्द्रवती जी का स्वर्गवास हो जाने के कारण मूल विग्रह की स्थापना अषुभ मानी गई। तत्पष्चात माजी साहब चन्द्रावती की निज सेवा की धातु की छोटी मूर्तियों का मंदिर में विराजमान की गई जो वर्तमान में मंदिर में विराजमान है।

मंदिर का नामकरण राम चन्द्रावती जी यानि रामचन्द्रावत जी किया गया। इसमें राम षब्द महाराजा रामसिंह जी के नाम से एवं चन्द्रवती जी मंदिर निर्मात्री चन्द्रावती जी के नाम से लिया गया। कालान्तर में मंदिर रामचन्द्रावती जी से बिगडकर अभ्रंष मंदिर रामचन्द्र जी हो गया, परन्तु मंदिर में मूर्ति रामचन्द्र जी की न होकर कृष्ण व राधाजी की स्थापित है। 

मंदिर को वर्तमान में सेवा पूजा हेतु दिव्य ज्योति संस्थान को 1997 की सुपुर्दगी नीति के तहत इस मंदिर को सुपुर्दगी पर दिया हुआ है। मंदिर दो मंजिला बना हुआ है