(35) राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार मंदिर श्री रसिक बिहारी जी

संक्षिप्त इतिहास:- उदयमंदिर रोड पर यह रसिक बिहारी मंदिर हैं। इसका निर्माण नैनी बाई ने सम्वत 1926 में करवाया था, इसलिए इसे नैनी जी का मंदिर भी कहते हैं। मंदिर में कृष्ण की उत्तर मुखी मूर्ति विराजमान है। मंदिर के मुख्य द्वार पर श्वेत रूप में गणपति रिद्धि-सिद्धि सहित विराजमान हैं। बाहर की तरफ झारखंड महादेव और रघुनाथ जी का मंदिर, गुरूड़ गोपाल व हनुमान जी की प्रतिमा स्थित है। किंवदन्ती है कि नैनी बाई ने अपने जीवन भर की कमाई से नागर शैली से इस मंदिर का निर्माण महाराजा जसवन्त सिंह जी द्वितीय के समय करवाया गया था।