(14) राजकीय आत्म निर्भर श्रेणी मंदिर श्री सरदार स्वरुप श्याम जी, माजी का मंदिर , पिछोला की पाल, उदयपुर

(राजस्थान राजपत्र दिनांक 25 जून 1981 के पृष्ट संख्या 7 पर क्रम संख्या 12 पर दर्ज)

स्थानीय दर्षनार्थीयों के कथानकों के अनुसार मंदिर मूर्ति की स्थापना तत्कालीन मेवाड शासक श्री सरदार सिंह जी द्वारा विक्रम संवत् 1915 में अपनी माताजी की प्रेरणा से कराया गया। इस कारण मूर्ति का नाम सरदारस्वरुप श्यामजी रखा गया है। मंदिर में गर्भ गृह मंे विष्णु भगवान की काले पाषाण की तथा लक्ष्मी जी की सफेद पाषाण की प्रतिमा स्थापित है ।