(37) राजकीय आत्म निर्भर श्रेणी मंदिर श्री सोमनाथ महादेव पाली
संक्षिप्त इतिहास:- जोधपुर के पास पाली जिले में यह सोमनाथ महादेव मंदिर है। पहले यह सोमेश्वर नाम से प्रसिद्ध था और इसका निर्माण 9वीं शताब्दी में हुआ था। लेकिन सन 1125 में महमूद गजनवी ने गुजरात जाते समय इसके शिवलिंग को खंडित कर दिया था। गुजरात के सौराष्ट्र में स्थित सोमनाथ मंदिर पर भी महमूद गजनवी के हमला करने की संभावना थी। इसलिए गुजरात के राजा कुमारपाल सोलंकी ने सोमनाथ शिवलिंग को छिपाकर पाली भेज दिया। बाद में उन्होने संवत 1209 में इस मंदिर का निर्माण करवाकर इस शिवलिंग को यहां स्थापित किया। इस मंदिर का सभागृह 16 आकर्षक खम्भों पर टिका हुआ है। मंडप की छत पर कृष्ण लीला में रास करती गोपियां व कृष्ण की प्रतिमांए हैं। |