जिला - केकड़ी
(27) राजकीय आत्मनिर्भर मंदिर श्री भूतेश्वर जी तहसील टोडारायसिंह, जिला-केकड़ी
मंदिर श्री भूतेश्वर जी तहसील टोडारायसिंह जिला-केकड़ी में स्थित एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल है। यह एक अत्यन्त प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर होने के साथ-साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केन्द्र है। प्रचलित किवदंती के अनुसार मंदिर का निर्माण 16 वी. सदी में टोडारायसिंह रियासत के राजा रायसिंह के दीवान दीपचन्द सारस्वत नित्य गोकर्णेश्वर महादेव दर्शन हेतु बीसलपुर जाया करते थे वर्षा ऋतु में एक बार नदी के उफान में अपने घोडे़ को उतार दिया जब आखें खुली तो स्वयं को मंदिर की गुफा में पाया नदी का उफान शान्त होने तक तीन दिन वहां बैठे रहे। टोडा वापस आने पर रात्रि स्वप्न दृष्टांत हुआ नगर के उत्तर में खेजड़ी के वृक्ष के नीचे गाय अपने बछडे़ को दूध पिला रही होगी बाकी तीन थन का दूध धरती पर गिर रहा होगा वहीं पर खुदाई करना। इस प्रकार खुदाई करने पर स्वयं भू शिवलिंग प्रकट हुआ जो गोकर्णेश्वर महोदव का प्रतिरूप है जो आज भी जन आस्था का केन्द्र है। |