(17) राजकीय आत्म निर्भर श्रेणी मंदिर श्री तेजानन्द बिहारी जी सलुम्बर
(राजस्थान राजपत्र दिनांक 25 जून 1981 के पृष्ट संख्या 8 पर क्रम संख्या 34 पर दर्ज)
यह मंदिर श्री भगवान राम के भगवद विग्रह के रुप में होकर यह मंदिर तत्कालीन शासक श्री तेजसिंह जी की मृत्युउपरान्त उनकी याद में उनकी पत्नी श्रीमती आनन्द कॅवर द्वारा में बनवाया गया। इस कारण इस मंदिर को तेजानन्द बिहारी के नाम से जानते है। मंदिर में सफेद पाषाण की राम भगवान की प्रतिमा एवं सीता एवं लक्षमण जी की प्रतिमा स्थापित है। |