जिला-डूंगरपुर

(43) राजकीय आत्मनिर्भर मंदिर श्री विजवामाता जी, मोदपुर

यह देवस्थान विभाग के राजकीय आत्मनिर्भर श्रेणी मंदिर श्री विजवामाताजी मोदपुर डूंगरपुर राजस्थान क्षेत्र में स्थित है। यह बहुत प्राचीन मंदिर है। जिसका निर्माण सम्वत 1352 में ग्राम मोदपुर में किया गया है। उक्त मंदिर की मान्यता के अनुसार माताजी की छाया में आने वाले व्यक्ति सुबह-शाम आरती के दर्शन लाभ लेते है तथा 7 दिन तक निरन्तर माताजी के चरणों में रह कर धागा तथा करवनी का लाभ लेने से स्वस्थ हो जाते है। यहा स्थानीय मान्यता है कि इस देवी की मन्नत लेने पर अपंगता दूर हो जाती है और रोगों का नाश हो जाता है इसकी प्रसिद्धी इतनी है कि यहा न सिर्फ स्थानीय बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी श्रद्धालू मन्नत लेने आते है। यहा ऐसी मान्यता है कि जो अंग रोगग्रस्त हो उसके ठीक होने की मन्नत पूरी होने पर वही अंग लकडी का बनाकर चढ़ाया जाता है। यहा मुख्य रूप से लकवा और हाथ पैर के दर्द अन्य रोगों के श्रद्धालु बड़ी तादाद में आते है। यहा प्रत्येक रविवार को भीड़ रहती है, तथा नवरात्र में मेले का आयोजन होता है जिसमें बाहर से काफी मात्रा में श्रद्धालु आते है। एवं मंदिर में होली, दीपावली, हिन्दू त्यौहारों में आस-पास के स्थानीय लोगों की भीड़ रहती है