1 |
मंदिर श्री भैरुजी (जयपुर मंदिर) जन्तर-मन्तर के पास पालियामेन्ट स्ट्रीट नई दिल्ली |
₹ 0.50 |
मंदिर की छत की मरम्मत /जीर्णोद्वार, मंदिर की परिकमा में ईन्टर लॉकिंग ईट का कार्य, मंदिर के कमरों का रिनोवेशन (लाईट फिटिंग, पाईप लाईन, प्लास्टर, पेंट आदि कार्य) मंदिर के दी मुख्य गेट का निर्माण, कतारबद्ध दर्शनार्थियों की सुरक्षा हेतु बेरिकेटिंग एंव छाया हेतु शेड का निर्माण, पूजा-पाठ हेतु हवन वैदिका का निर्माण, दर्शनाधियों हेतु विश्राम स्थल, जिसमें शेड एवं बैठने हेतु वैच लगवाना, शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था के तहत वाटर हट एवं आर.ओ. मशीन लगवाना, जूता स्टेण्ड/क्लॉक रूम का निर्माण कार्य आदि। (उक्त निर्माण कार्य एएसआई/अन्य विभाग द्वारा स्वीकृति प्राप्त होने पर किया जा सकता है।) |
|
|